December 23, 2024

आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने से छह की मौत

fire

अमरावती।  आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में लगी आग के बाद छह लोगों की मौत हो गई. भीषण आग लगने के बाद राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. 10 लोगों को बचाने में कामयाबी मिली है. छह लोगों की तलाश जारी है. छह लोगों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.

बता दें, आग श्रीशैलम जल परियोजना वाम तट पर एक भूमिगत विद्युत स्टेशन में लगी है. घटना गुरुवार देर रात की बताई गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है.

अधिकारियों ने बिजली की आपूर्ति को बंद करके एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.

घटनास्थल पर मौजूद 17 लोगों में से आठ लोग सुरंग के रास्ते सुरक्षित स्थान पर चले गए. फंसे लोगों में छह टीएसजीएनसीओ कर्मचारी और तीन निजी कंपनी के कर्मचारी शामिल हैं.

दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की गई. अधिकारियों ने कहा कि घना धुआं बचाव कार्यों में बाधा बन रहा है.

नागरकुर्नूल कलेक्टर शरमन, मंत्री जगदीश रेड्डी और टीएस जेनको सीएमडी प्रभाकर राव मौके पर पहुंचे और बचाव प्रयासों का जायजा लिया.

जेनको के सीईओ सुरेश ने कहा कि बिजलीघर से तीन आपातकालीन निकास हैं और इस बात की संभावना है कि फंसे हुए कर्मचारी किसी एक से बाहर आ सकते हैं.

रेड्डी ने कहा कि पावर स्टेशन की पहली यूनिट में यह हादसा हुआ और चार पैनल क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि बचावकर्मी घने धुएं के कारण सुरंग में प्रवेश करने में असमर्थ थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सिंगरेनी कोलियरी से भी बचाव कर्मियों को लाया जा रहा है

घटना के बाद पावर स्टेशन पर पावर जनरेशन ऑपरेशन को निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि श्रीशैलम बांध कृष्णा नदी के पार स्थित है जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच की सीमा के रूप में कार्य करता है.

error: Content is protected !!