प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सेना ने भर्ती परीक्षा की रद्द, 3 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली। सेना ने प्रश्नपत्र लीक (Question Paper Leak) होने की जानकारी मिलने के बाद जनरल ड्यूटी कर्मियों (General duty personnel) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक पुणे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने कहा, उचित उम्मीदवार के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण को लेकर सेना जरा भी कमी बर्दाश्त नहीं करती.”
अधिकारी ने कहा कि पुणे की स्थानीय पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार रात को सैनिकों (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया.
उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया.