December 23, 2024

एशियन गेम्स : पहले स्पिनर्स का जादू, फिर तिलक और रुतुराज की कातिलाना बैटिंग, बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में भारत

asian-games-2023-cricket-1

हांगझोऊ। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को भारतीय टीम (IND vs BAN) ने आसानी से 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को सिर्फ 96 रनों पर रोक दिया। यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल पाए लेकिन इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने मिलकर भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत ने इस मैच को 10वें ओवर में ही जीत लिया।

भारत के स्पिनर का चला जादू
भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्पिन के लिए मददगार पिच पर भारतीय फिरकी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। साई किशोर ने महमुदुल हसन जॉय (5) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पावरप्ले के आखिरी ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान सैफ हसन और जाकिर हसन को सस्ते में आउट कर दिया। 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 21 रन था।

सात बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर तिलक वर्मा ने सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन (23) को पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। निचले क्रम में विकेटकीपर जाकेर अली ने नाबाद 24 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई। 20 ओवर में बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 96 रन बनाए। साई किशोर को तीन जबकि वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

विध्वंसक मूड में खेले तिलक और रुतुराज
भारत के लिए क्वार्टर फाइनल में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल पाए। वह पहले ही ओवर में रिपोन मोंडल का शिकार हो गए। बांग्लादेश की उम्मीद थोड़ी जगी ही थी कि तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ ने विध्यंसक बैटिंग शुरू कर दी। दूसरे ओवर में दोनों ने 10, तीसरे में 21, चौथे में 14 और पांचवें में 17 रन ठोक दिए। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67 रन हो गया। तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक ने 26 गेंद पर 6 छक्कों की मदद से 55 और रुतुराज ने 26 ही गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version