सावधान! देश में Corona के नए मामले 2 हजार के पार, 152 दिनों बाद सबसे ज्यादा
नईदिल्ली। अब सावधान हो जाइए, क्योंकि देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2151 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि कल कोरोना के 1573 केस दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज कोरोना के 578 ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 फीसदी हो गया है. नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख 9 हजार 676 हो गई है. इनमें से 53 लाख 848 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 11 हजार 903 है. यानी इन लोगों का इलाज जारी है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जो कुल मामलों का 98.78 फीसदी है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में वैक्सीन की कल 11 हजार 336 डोज दी गईं, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की दो अरब 20 करोड़ 65 लाख 76 हजार 697 डोज दी जा चुकी हैं.
दिल्ली में 214 नए केस दर्ज
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कल कोरोना के 214 केस दर्ज किए गए. बड़ी बात यह है कि राज्य में सितंबर 2022 के बाद पहली बार 200 से ज्याद केस दर्ज हुए हैं. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 115 केस दर्ज किए गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी के साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे.
कोरोना को लेकर सख्त हुई सरकार
कोरोना के मामले अब उत्तर प्रदेश में भी बढ़ने लगे हैं. कल यूपी में कोरोना के 74 केस दर्ज किए गए. इसके मद्देनज़र यूपी सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. सरकार ने सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल के साथ साथ जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सप्लाई बेड और स्टाफ़ की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.