November 17, 2024

सावधान!, कहीं आप नकली व मिलावटी Cold Drinks तो नहीं पी रहे हैं?, यहां पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा ब्रांडेड माल…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में पुलिस (Police) और प्रशासन की टीम ने नकली कोल्ड ड्रिंक (Fake Cold Drinks) बनाकर बाज़ार में खपाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री (Fake Cold Drinks Factory) और गोदाम पर छापेमारी की है. छापे की कार्रवाई के दौरान बड़े ब्रांड्स की हजारों बोतल पकड़ी गई है. अलग-अलग नामों के लेबल के साथ तैयार किया गया हजारों बोतल का यह माल पूरी तरह से नकली मिला, जो बाज़ार में खपाने के लिए निकलने वाला ही था. खास बात ये कि यह कार्यवाही नामी कंपनी की ओर से शिकायत के बाद की गई है. उस कंपनी को डर था कि कहीं नकली प्रोडक्ट्स (Fake Products) से उसके ओरिजनल उत्पाद पर से लोगों का भरोसा न उठ जाए.

ऐसे समझिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नामी कम्पनी को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर-चम्बल (Gwalior Chambal) अंचल में काफी मात्रा में उस कंपनी के नकली ब्रांडेड कोल्ड ड्रिंक्स मार्केट में बेचे जा रहे हैं. कम्पनी ने नकली प्रोडक्ट की फैक्ट्री को खोजने के लिए गोपनीय तौर पर अपनी टीम लगाई थी और उसने काफी खोजबीन के बाद पाया कि यह माल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक जगह में गुपचुप ढंग से चलने वाली एक फेक्ट्री में तैयार होकर खपाया जा रहा है. इसके बाद कम्पनी की लीगल टीम ने एसपी (SP) धर्मवीर सिंह से संपर्क साधा और उन्हें यह इनपुट दिया.

एसपी ने भी गोपनीय तौर पर उस फैक्ट्री जो कि अभी कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड है उसकी रेकी कार्रवायी. मुखबिर ने सूचना दी कि यहां लगभग बीस हजार बोतल नकली माल तैयार रखा है, जो वहां से अंचल में सप्लाई के लिए निकल जायेगा. इस सूचना पर तत्काल पुलिस ने फैक्ट्री को घेरकर उस पर छापा डाल दिया. मौके पर एसपी खुद भी पहुंचे.

पुलिस का क्या कहना है?
छापामार दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि बहोड़ापुर थाना इलाके में पेप्सिको इंडिया कम्पनी की शिकायत पर आज पुलिस ने छापा मारा. यहां स्टिंग नामक प्रोडक्ट का जखीरा मिला जो नकली था और इसे खतरनाक केमिकल से मिलावट करके बनाया जा रहा था. इस मामले में सारा माल सीज कर दिया है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में कॉपी राइट एक्ट और फ़ूड अडल्ट्रेशन से जुड़ी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है.

error: Content is protected !!