January 7, 2025

CG : कलेक्टर को रिश्वत; Ambuja Cement के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर गिरफ्तार, मिठाई के डिब्बे में दे रहे थे दो लाख…

BARGADH

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थित अम्बुजा सीमेंट के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर रामभव गट्टू को ओडिशा के बरगढ़ कलेक्टर को रिश्वत देने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. रामभव गट्टू बरगढ़ कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंचे थे, वहां उन्होंने कलेक्टर को फूलों के साथ एक मिठाई का डिब्बा भी दिया. कलेक्टर के प्यून ने जब डिब्बा खोला, तो उसमें 500 रुपये के 4 बंडल नोट थे. बरगढ़ कलेक्टर ने तुरंत इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दी, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर रामभव गट्टू को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

error: Content is protected !!