April 4, 2025

भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 27,114 केस दर्ज और 519 मौतें

Image1s5v
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।  बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 519 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,123 तक जा पहुंचा है। 

मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,83,407 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 5,15,386लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.69 प्रतिशत है। 

इसके पूर्व शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,38,461) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,30,261), दिल्ली (1,09,140) गुजरात (40,069) और उत्तर प्रदेश (33,700) हैं। 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,893 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,300), गुजरात (2,022), तमिलनाडु (1,829) और उत्तर प्रदेश (889) हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version