April 23, 2024

भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 44 हजार से ज्यादा केस- 511 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) से अब तक 91 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 44,059 नए मामले सामने आए और इस दौरान 511 लोगों की मौत हो गई. 

इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 91,39,866 पहुंच गया है वहीं, अब तक 1,33,738 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल यह 4 लाख से काफी नीचे पहुंच गया है. देश में अभी कोरोना के 4,43,486 एक्टिव केस हैं, वहीं, 85,62,642 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से 41,024 मरीज ठीक हुए हैं.

दुनियाभर में 13 लाख 80 हजार से अधिक मौतें
उधर, दुनिया भर में कोरोना वायरस से 13 लाख 80 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है, वहीं संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5 करोड़ 81 लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. सिर्फ अमेरिका में ही कोरोना के कहर से अब तक करीब 2 लाख 56 हजार लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 1 करोड़ 21 लाख लोग संक्रमित हैं.

पीएम मोदी करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को डिजिटल माध्यम से बैठक कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी एक बैठक उन आठ राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीका वितरण की रणनीति पर चर्चा संभावित है. प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं.  

error: Content is protected !!