April 3, 2025

Coronavirus India : आ गई लहर! देश में कोरोना के 4435 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 23 हजार के पार

456-corona
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली।आपकी जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने वाला कोरोना वायरस वापस लौट आया है. देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना के रोजाना मामले अब चार हजार के पार पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के चार हजार 4435 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि एक्टिव मामलों की संख्या अब 23 हजार के पार पहुंच गई है.

केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में अब 23 हजार 91 एक्टिव मामले हैं. कोरोना से देश में अब तक 53 हजार 916 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. पिछले दिन कोरोना के एक लाख 31 हजार 86 टेस्ट किए गए.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक वैक्सीन की 2 अरब 20 करोड़ 66 लाख 16 हजार 373 डोज दी जा चुकी हैं, इनमें से 1979 डोज कल दी गईं.

महाराष्ट्र में 711 नए केस दर्ज
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. सोमवार को जहां कोविड 248 केस सामने आए, वहीं मंगलवार को 711 नए केस दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कल कोरोना से चार लोगों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक राज्य में एक लाख 48 हजार 449 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि पिछले दिन 447 मरीज ठीक भी हुए हैं. यहां अब तक 79 लाख 94 हजार 60 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में अब एक्टिव मामलों की संख्या 3532 है.

दिल्ली का हाल भी हुआ बुरा!
सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि राजधानी दिल्ली में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कल कोरोना के 521 केस दर्ज हुए और एक की मौत हुई. बड़ी बात यह है कि पिछला साल 27 अगस्त के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए, जिससे चिंता और बढ़ गई है. राजधानी में इस महामारी से अबतक 26 हजार 533 लोग मर चुके हैं. सोमवार को 3331 टेस्ट किए गए थे.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version