January 7, 2025

‘आगपुर’ : 52 डिग्री पर बाप-बाप कर रही थी दिल्ली, अब ‘आगपुर’ बना अपना ये शहर, 56°C पर भुन गए लोग!

52-PAAR

नई दिल्ली। क्या दिल्ली और क्या बिहार…भीषण गर्मी से तो चारों ओर हाहाकार है. अब तापमान के टॉर्चर झेले नहीं जा रहे. गर्मी तो अब कातिल भी हो चुकी है. यूपी-बिहार में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में बुधवार को जब पारा 52 पार हुआ तो खलबली मच गई. दिल्लीवालों का छोड़िए, मुंगेशपुरी का 52.9 डिग्री तापमान देख तो आईएमडी का भी पारा चढ़ गया. आनन-फानन में जांच के आदेश दे दिए. उस वक्त लगा कि देश में दिल्ली ही सबसे गर्म जगह है. यहीं पर पारा सबसे अधिक 52.9 डिग्री गया. मगर नागपुर में जो तापमान दर्ज किया गया है, उसके सामने तो दिल्ली का पारा कुछ भी नहीं. जी हां, नागपुर ने दिल्ली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 30 मई को नागपुर का तापमान 56 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह देश में अब तक का सबसे अधिक टेंपरेचर टॉर्चर है.

आईएमडी ने की मानें तो नागपुर आग की भट्टी बन गई है. ऐसा लग रहा है जैसे नागपुर अब आगपुर हो गया हो. यहां आसमान से आग की बारिश हो रही है. भीषण गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो चुके हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि आखिर इस बार इतनी गर्मी पड़ क्यों रही है. जब 30 मई को पारा 50 पार गया तो लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर में आईएमडी ने चार ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) लगाए हैं. इनमें से दो स्टेशनों पर गुरुवार यानी 30 मई को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

नागपुर में बरस रही आग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर के उत्तरी अंबाझरी रोड से दूर रामदासपेठ में पीडीकेवी के 24 हेक्टेयर खुले कृषि क्षेत्र वाले खेत बीच में नागपुर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) ने 56 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. इसी तरह सोनेगांव में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) में एडब्ल्यूएस ने 54 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. वर्धा रोड से दूर खापरी में केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) के खेतों में एडब्ल्यूएस ने 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखाया. रामटेक एडब्ल्यूएस ने 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखाया.

दिल्ली में मच गई थी खलबली
इससे एक दिन पहले ही दिल्ली के एक स्टेशन ने 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दिखाकर खलबली मचा दी थी. दिल्ली में बुधवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली में 79 सालों में पहली बार इतनी गर्मी पड़ी और इतना हाई पारा गया. यही वजह है कि आईएमडी अब इस स्टेशन के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी इस डेटा को देखकर हैरान रह गए थे.

दिल्ली में पारा 45 पार अब न्यू नॉर्मल
बता दें कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. अभी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में लगातार पारा 45 पार हो जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तो अब 45 डिग्री से ऊपर का पारा न्यू नॉर्मल हो चुका है. दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़-ने मंगलवार को भी लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था. आईएमडी के डेटा के मुताबिक, 17 जून, 1945 में दिल्ली का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

error: Content is protected !!