December 24, 2024

कोरोना : देश में नए स्ट्रेन के पांच और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 25

corona-mahamari

नई दिल्ली।  ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी. मंत्रालय ने बताया कि इन 25 संक्रमितों में मंगलवार और बुधवार को वायरस के नए प्रकार से संक्रमित 20 मरीज भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया, ‘इन सभी 25 मरीजों को चिकित्सालयों में एकांतवास में रखा गया है.’ 

सरकार के मुताबिक गुरुवार को नए वायरस से संक्रमित मिले पांच मरीजों में से चार में संक्रमण की पुष्टि राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान,पुणे में हुई जांच से हुई जबकि एक मरीज के संक्रमित होने का पता जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) में हुई जांच से चला.

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड से पटना आए 96 लोगों में से 71 लोग अपने घर से गायब मिले हैं. सिविल सर्जन की टीम लगातार उनसे संपर्क साधने में जुटी हुई है. बुधवार को मात्र 25 लोगों का सैंपल ही लिया जा सका है. लेकिन, 71 लोगों की तलाश की जा रही है, इनसे संपर्क की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब तक उनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इन 25 सैंपलों में से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.पटना सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने कहा, हमें 96 लोगों की सूची 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच दी गई है. इस सूची में उन लोगों का पता, फोन नंबर इत्यादि दिए गए हैं. फोन नंबर कई जगहों पर स्प्ष्ट नहीं है. कुछ पर कॉल पर पर फोन नहीं लग रहा है और लोगों के पते पर जाकर जब ब्रिटेन से लौटे लोगों से मिलने पहुंचे तो पता चला कि वहां से लोग कहीं और चले गए हैं. हालांकि उन लोगों तक लगातार सूचना भिजवाने का प्रयास किया जा रहा है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version