April 3, 2025

GOLD rate : सोने में हल्की नरमी, 646 रुपये चढ़ी चांदी, जानें- आज किस भाव पर बिक रहा है 10 ग्राम सोना…

Gold-770x433
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 19 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 646 रुपये मजबूत होकर 69,072 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,426 रुपये प्रति किलो था. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”सोने की वैश्विक कीमत और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 19 रुपये की गिरावट आई.”

सोमवार को शुरुआती कामकाज में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को सोना अप्रैल वायदा 91 रुपये की गिरावट के साथ 47,227 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी मार्च वायदा 1003 रुपये की जोरदार बढ़त के साथ 69,117 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version