April 3, 2025

चीन, अमेरिका समेत कई देशों में बढ़ते कोविड केसों पर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिया यह निर्देश

The-latest-Coronavirus
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. सरकार ने इसे लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खत लिखकर अलर्ट किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे खत में कहा, ‘जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए जीनोम टेस्टिंग पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

स्वास्थ्य सचिव में खत में आगे लिखा, ‘सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी संक्रमित मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजें.

देश में कोरोना के 3,490 एक्टिव मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले आए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,76,199 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3,490 रह गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है. मौत के नए मामलों में केरल में दो और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 69 की कमी दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,42,032 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version