हाथरस कलेक्टर प्रवीण कुमार का हुआ तबादला, रमेश रंजन नए DM
लखनऊ। साल के आख़िरी दिन उत्तर प्रदेश में 8 IAS अफ़सरों का तबादला किया गया है. हाथरस के DM प्रवीण कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है. उन्हें अब मिर्ज़ापुर का DM बनाया गया है. रमेश रंजन को हाथरस की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस मार्कण्डेय शाही- गोंडा के डीएम
आईएएस नितिन बंसल- प्रतापगढ़ के डीएम
कंचन वर्मा – एमडी ड्रग्स कारपोरशन
श्रुति- डीएम बलरामपुर
नवनीत चहल- डीएम मथुरा
संजीव सिंह- डीएम चंदौली
कृष्णा करूणेश वीसी- ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण
बता दें कि 14 सितंबर महीने में हाथरस जिले के चंदपा इलाके के एक गांव में एक दलित युवती से गैंगरेप की घटना हुई थी. घटना के 14 दिन बाद दिल्ली के एक अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया.
जिला प्रशासन ने परिवार की मर्जी के बगैर देर रात लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया हुई. अदालत ने भी प्रशासन के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई थी. इस मामले में सीबीआई ने 18 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल किया. एजेंसी ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप लगाए हैं.