November 16, 2024

IND vs ENG : Rohit Sharma ने जड़ी टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी, भारत को संभाला…

चेन्नई। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 130 बॉल की अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह शतक पूरा किया. फिलहाल वह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (26*) के साथ चौथे विकेट के लिए साझेदारी बना रहे है. रोहित के टेस्ट करियर का यह 7वां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है.

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम एक वक्त मुश्किलों में फंसी हुई थी टीम इंडिया ने मात्र 86 रन के कुल स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसमें युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (0) और कप्तान विराट कोहली (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि पुजारा (21) रन पर जैक लीच का शिकार बने. लेकिन ओपनिंग पर रोहित ने पारी की शुरुआत से ही एक छोर को संभाले रखा और रन भी बनाना जारी रखा. इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे समेत इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच में भी कुछ फीके साबित हो रहे थे. वह पिछली 8 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी ही जमा पाए थे. 

लेकिन इस टेस्ट में रोहित कुछ अलग इरादों के साथ क्रीज पर उतरे थे. चेन्नई की यह पिच पहले दिन के पहले सत्र से ही बैटिंग के लिए मुश्किल नजर आ रही है. 10वें ओवर से गेंद टर्न ले रही है और इंग्लैंड के स्पिनरों ने भारत के 2 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा भी लिया लेकिन रोहित पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वह अपना स्वभाविक अटैकिंग खेल खेलते दिखाई दिए. 

टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 7वां शतक करीब 15 महीने बाद उनके बल्ले से निकला है. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में अक्टूबर 2015 में रांची के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. इसके बाद से रोहित ने 5 टेस्ट मैच खेले और वह सिर्फ सिडनी टेस्ट में एक हाफ सेंचुरी ही जमा पाए थे.

error: Content is protected !!