इस्कॉन प्रमुख गुरु भक्तिचारु स्वामी का कोरोना संक्रमण से निधन
नई दिल्ली। इस्कॉन के प्रमुख स्वामी भक्तिचारू महाराज का आज अमेरिका में देहावसान हो गया। वे कोरोनावायरस से संक्रमित थे। फ्लोरिडा में उनका इलाज चल रहा था। भक्तिचारू महाराज इस्कॉन की शीर्ष संचालन समिति के आयुक्त भी थे। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। मल्टी आर्गन फेल्युअर के बाद शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस ली।
मप्र के उज्जैन स्थित इस्कॉन मंदिर में वे अक्सर आया करते थे और यहां समय व्यतीत करते थे। गत 3 जून को वे उज्जैन से अमेरिका पहुंचे थे। यहां 18 जून को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वे इस्कान की गवर्निंग बॉडी कमीशन के दो बार अध्यक्ष रह चुके थे।
भक्तिचारू स्वामी जी इस्कॉन के संस्थापाक आचार्य कृष्णकृपामूर्ति ऐसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के प्रिय शिष्यों में से एक थे। उन्हें श्रील प्रभुपाद जी सेवा का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्होंने एक टीवी सीरियल धारावाहिक “अभय चरण ” का भी निर्माण किया था।