April 10, 2025

कुबेर का खजाना !, 60 करोड़ से अधिक की कारें, चारों तरफ नोटों की गड्डियां, 15 घंटे से जारी है रेड…

kanpur
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कानपूर। आयकर विभाग ने कानपुर की एक तंबाकू कंपनी में छापेमारी की है। इस छापेमारी में मिले सामाने की तस्वीरें देख यकीनन आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी। आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर तंबाकू बनाने वाली कंपनी कितना कमा सकती है और इतना कुछ किसी छापेमारी में कैसे मिल सकता है। दरअसल आयकर विभाग ने कानपुर में स्थिति बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकाने पर छापेमारी की। कानपुर समेत 5 राज्यों में 15 से 20 टीमों द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर तंबाकू के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है।

आयकर विभाग को मिलीं 60 करोड़ की गाड़ियां
बता दें कि इस छापेमारी में आयकर विभाग को 60 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की लग्जरी कारें मिली है। यह कारें दिल्ली स्थित आवास पर रखे गए थे। इन कारों में सबसे महंगी कार थी रॉल्स रॉयस फैंटम, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं। बंशीधर तंबाकू के मालिक केके मिश्रा के बेटे के घर पर छापेमारी में मैक्लरेन, लैंबोर्गिनी, फरारी जैसी गाड़ियां भी मिली हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। साथ ही आयकर विभाग ने इस छापेमारी में कुल 4.5 करोड़ रुपये कैश को भी जब्त किया है। साथ ही कुछ दस्तावेजों को भी आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है।

कंपनी पर फर्जीवाड़े का है आरोप
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी द्वारा लॉग में दर्ज कंपनी को फर्जी चेक जारी किया जा रहा था। साथ ही कंपनी अन्य कई बड़े पान मसाला घरानों के उत्पाद की भी आपूर्ति कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया है। लेकिन असल में यह टर्नओवर 100-150 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। बता दें कि इसी दौरान जब बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के आवास पर तलाशी ली गई तब इन कारों का काफिला सामने आया। इसके बाद जिसने भी इन कारों को देखा उनके होश उड़ गए।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version