December 25, 2024

भारत में कोरोना से 5800 से अधिक लोगों की मौत, कुल संक्रमित दो लाख से अधिक

corona_test

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण भारत में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।  तीन जून की सुबह सात बजे तक 5,829 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कुल मामले दो लाख के पार कर गए हैं. आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से लिए गए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. इस राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 70 हजार से अधिक हो चुका है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में 20 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 

बता दें कि भारत में एक लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दूसरी ओर दुनियाभर में कुल संक्रमित लोगों में से 98 फीसदी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए हैं, जबकि दो फीसदी लोगों में गंभीर लक्षण पाए गए हैं। 

error: Content is protected !!