April 13, 2025

MP News : स्वच्छता पर रील बनाएं 2 लाख का इनाम पाएं, जानिए कैसे आपकी रील बना सकती है लखपति

reel
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार शहरों को क्लीन और सुंदर बनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने एक पहल की है. जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई गई रील पर सरकार 2 लाख रुपये तक का इनाम देगी. इसके साथ कई और दूसरे इनाम भी दिए जाएंगे.

तीन विषयों पर बनानी होगी रील

मध्य प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रतियोगिता राज्य सरकार की ओर से आयोजित की जा रही है. जिस प्रतिभागी की रील सबसे अच्छी होगी उसे 2 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा की गई है. इसमें गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखना एवं उचित निपटान, कचरे का दोबारा उपयोग और खुले में कचरा नहीं फेंकना जैसे विषय शामिल हैं.

4 कैटेगरी में मिलेगा इनाम

इस प्रतियोगिता की टैग लाइन कचरा नहीं, यह कंचन है, इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं है. स्वच्छता पर रील बनाने वाले सबसे अच्छे प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. पहले स्थान पर आने वाले को 2 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार एक लाख रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और दो सांत्वना पुरस्कार 25-25 हजार रुपये के दिए जाएंगे.

15 अप्रैल तक रील अपलोड करना होगा

पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ‘स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता’ प्रारंभ हो रही है. गीला-सूखा कचरा अलग करना, कचरे का दोबारा उपयोग हो सके और खुले में कचरा लोग ना फेंके इन पर रील बना सकते हैं जरूर भागीदार बनिए. उन्होंने कहा कि कैमरा उठाइए, रील बनाने के लिए कदम बढ़ाइए. स्वच्छता पर बनाई गई रील प्रतिभागी इस लिंक पर अपलोड कर सकते हैं https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest/

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version