January 12, 2025

न सर्वर चल रहा, न विमान उड़ रहे… दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, दुनियाभर में मचा हाहाकार

VIMAN11

नई दिल्ली। देश और दुनिया में सर्वर ठप से हाहाकार मच गया है. न सर्वर चल रहा और न विमान उड़ान भर पा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक चेक-इन सिस्टम में दिक्कत आ रही है. इसकी वजह से फ्लाइट नहीं उड़ पा रही है. यह समस्या भारत समेत कई देशों में है. सर्वर ठप की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एयरपोर्ट के साथ-साथ इसका असर बैंक और स्टॉक एक्सचेंज पर भी पड़ा है. यहां की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया है. विमान सेवाएं प्रभावित हो चुकी है. टिकट बुकिंग से लेकर चेक-इन तक नहीं हो पा रहा है. अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट्स भी इससे प्रभावित हुई हैं.

कौन-कौन एयरलाइंस झेल रही परेशानी
अमेरिकन एयरलाइंस
डेल्टा एयरलाइंस
टर्किश एयरलाइंस
यूनाइटेड एयरलाइंस
इंडिगो
स्पाइसजेट

किन-किन एयरपोर्ट पर तकनीकी परेशानी
मुंबई
बर्लिन
सिडनी
दिल्ली

error: Content is protected !!