December 26, 2024

केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत

hathini

मलप्पुरम।  केरल की साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हथिनी मानव क्रूरता का उस वक्त शिकार हो गई, जब अपनी भूख मिटाने के लिए उसने अनानास खाने की कोशिश की।  यह अनानास पटाखों से भरा हुआ था और जैसे ही हथिनी ने उसे खाने के लिए मुंह लगाया तो वह फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, कुछ स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर पटाखों से भरा अनानास जानबूझकर हथिनी को खाने के लिए दिया था। 

यह घटना तब सामने आई जब मलप्पुरम जिले के वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर इस भयानक मौत का विवरण लिखा. बता दें, मोहन कृष्णन रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

अपनी फेसबुक पोस्ट में मोहन कृष्णन ने लिखा, ‘जब हथिनी फल खा रही होगी तब वह अपने उस बच्चे के बारे में सोच रही होगी, जिसे वह 18 से 20 महीनों में जन्म देने वाली थी.’मोहन ने बताया कि हथिनी दर्द और भूख से बेहाल गांव में घूमती रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इतना होने के बाद भी दर्द में तड़पती हथिनी ने न किसी इंसान को नुकसान पहुंचाया और न ही किसी के घर को तबाह किया। 

error: Content is protected !!