December 24, 2024

राजस्थान : 14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, राज्‍यपाल ने दी मंजूरी

Ashok-Gehlot-kalraj-Mishra

जयपुर।  राजस्‍थान के सियासी संकट के बीच एक राहत भरी खबर आयी है।  राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के अशोक गहलोत सरकार  के चौथे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र 14 अगस्‍त से शुरू होगा। 


आपको बता दें कि राजभवन ने अशोक गहलोत सरकार की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग वाली फाइल तीसरी फिर वापस लौटा दी थी. इसके बाद बुधवार शाम को एक बार फिर राज्‍य सरकार ने राज्‍यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा था। जबकि इस प्रस्‍ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी थी. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा था कि अगर राज्यपाल 25 जुलाई को भेजे गए दूसरे प्रस्ताव से 21 दिन का समय गिनें तो 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाया जा सकता है।  जबकि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र के बुलावे वाले कैबिनेट के चौथे प्रस्ताव को सिर्फ 2 घंटे से भी कम समय में मंजूरी दे दी है. हालांकि राज्यपाल ने हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना के दिए निर्देश दिए हैं. इसे साथ विधानसभा सत्र को लेकर राजभवन और सरकार के बीच चला आ रहा टकराव खत्म हो गया है। 


राजस्‍थान के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार शाम को कहा कि राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए चौथा प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उम्मीद है राज्यपाल इस प्रस्ताव को मान लेंगे. साथ ही उन्‍होंने कहा कि आज दिन में सीएम अशोक गहलोत ने राज्‍यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में गतिरोध खत्म करने पर सहमति बनी है. इसी मुलाकात में राज्यपाल द्वारा 25 जुलाई के प्रस्ताव से 21 दिन के नोटिस की गिनती करने पर सहमति बनी है. इसके बाद कैबिनेट ने नया प्रस्ताव पारित किया है।  

error: Content is protected !!