April 13, 2025

ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक समेत सभी की जमानत याचिका खारिज

rhea2-696x392
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में ड्रग्स का मोड़ आने के बाद बीते दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को इनकी जमानत पर सुनवाई हुई, जिसे खारिज कर दिया गया। Rhea Chakraborty ही नहीं उसके भाई शौविक समेत अन्य आरोपियों को भी बेल नहीं मिली है। Rhea Chakraborty अभी मुंबई की भायखला जेल में कैद है। माना जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के कारण है। इस कानून के तहत 10 साल की सजा का प्रावधान है और ऐसे आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती है।

इससे पहले केस में मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार की सुनवाई के दौरान NCB के वकील ने कहा था कि Rhea Chakraborty को अभी जमानत देना उचित नहीं होगा क्योंकि मामले की जांच जारी है। Rhea Chakraborty से हुई पूछताछ के आधार पर ही जांच आगे बढ़ रही है। रिया एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version