April 13, 2025

सचिन ने की सुलह की पहल, कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में पायलट गुट : सूत्र

gahlot-sonia-sachin
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  राजस्थान में सियासी हलचल के बीच सचिन पायलट की तरफ से सुलह करने की पहल की गई है।  बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र से पहले पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके करीबी विधायकों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। 

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल से भी संपर्क में हैं, जो राजस्थान सियासी संकट को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि, राहुल गांधी ने पायलट के साथ बैठक के लिए कोई समय नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि 14 अगस्त के पहले एक या दो दिन में दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है.

गौरतलब है कि पायलट और उनके करीबी 18 कांग्रेस विधायकों ने पिछले एक महीने से अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत कर रखी है. जिसके कारण राज्य में कांग्रेस सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार सचिन पायलट के खिलाफ बयान दे चुके हैं और भाजपा के साथ मिलकर राज्य सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं.

करीबी सूत्रों ने बताया कि पायलट ने कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर राजस्थान मुद्दे पर चर्चा की थी.

इससे पहले, प्रियंका गांधी ने राजस्थान में सियासी संकट को दूर करने के प्रयास किए थे. उन्होंने पायलट से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था.

उधर, रविवार को आयोजित विधायक दल की बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से मांग की कि पार्टी के साथ विश्वासघात करने वालों को वापस आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों से विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान एकजुटता दिखाने की अपील की.

कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में बहुमत होने का दावा कर रही है. साथ ही संकेत दे रही है कि पायलट खेमे के लिए अभी भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version