April 1, 2025

School Corona Guideline : बढ़ते कोरोना के बीच स्कूलों में नए नियम जारी, बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। देश में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और भीड़ भाड़ वाली जगह पर अब मास्क लगाना जरूरी हो गया है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. बता दे नोएडा में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गाइडलाइन के तहत स्कूल ऑफिस में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी जगहों पर मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए.

स्कूलों और कॉलेज के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए
कार्यालय में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, दरवाजे, रेलिंग , लिफ्ट, पाकिर्ंग में सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए. सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारेंटाइन रहने और कोविड जांच कराने के निर्देश है. साथ ही स्कूल, कॉलेजों में बच्चों, विद्यार्थियों को मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए. स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. स्कूलों और कॉलेज के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. यदि किसी भी बच्चे को कोविड के लक्षण दिखे तो उन्हें स्कूल और कॉलेज न भेजा जाए.

बुजुर्ग और बच्चे भीड़ भाड़ इलाके में न जाएं
अस्पतालों में भी जारी गाइडलाइन के मुताबिक मास्क सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साफ सफाई सुदृढ़ की जाए. बिना मास्क के नो एंट्री की जाए. पर्चा काउंटर जांच काउंटर व दवा वितरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए. इसके साथ साथ भीड़ भाड़ वाली जगह बाजारों, मंडियों और भीड़ भाड़ इलाकों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. बुजुर्ग और बच्चे भीड़ भाड़ इलाके में न जाएं. किडनी, हृदय, लिवर डायबिटीज और सांस से संबंधित बीमारी वाले मरीज बाहर न निकलें, यदि जाएं तो मास्क का प्रयोग करें. सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

गाजियाबाद के स्कूल ने भी जारी किया गाइडलाइन
बढ़ते कोरोना केसो के मद्देनजर गाजियाबाद शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई स्कूली बच्चों के लिए एडवाइजरी स्कूली बच्चों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर आने को स्कूलों को निर्देशित किया गया विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं समेत सभी की स्कूलों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया गया हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर की करनी होगी

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version