सीरम इंस्टीट्यूट को सरकार की तरफ में मिला ‘Covishield’ का आधिकारिक ऑर्डर, वैक्सीन की कीमत का भी खुलासा
नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शुरुआत में कोरोना के फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने हाल में इस टीकाकरण अभियान को विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया. उन्होंने कहा कि इसमें करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उधर, कोरोना की वैक्सीन की खरीद के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को आज सरकार की तरफ से आधिकारिक ऑर्डर दे दिया गया है. SII के अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है.
सीरम इंस्टीट्यूट के हवाले न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन (Oxford vaccine) की कीमत 200 रुपये प्रति वायल होगी. मालूम हो कि भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को पिछले रविवार को मंजूरी दी थी.