December 23, 2024

शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स 63 हजार के पार, 5 दिन में निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ बढ़ी

bse-1

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। इसके चलते बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 63 हजार के पार पहुंच गया। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 350.08 अंक उछलकर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 127.40 अंक की तेजी के साथ 18,726.40 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में तेजी जारी रहने से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। उनकी संपत्ति पिछले 5 दिन में करीब 5 लाख करोड़ बढ़ गई है। दरअसल, 1 जून जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2.84 लाख करोड़ रुपये था जो 7 जून का बाजार बंद होने पर बढ़कर 2.89 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तरह निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.1 अंक की बढ़त के साथ 63,027.98 अंक पर खुला था। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा,आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और कोटक बैंक में गिरावट रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का हाल

error: Content is protected !!
Exit mobile version