April 10, 2025

द बर्निंग ट्रेन : दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, बोगी जलकर खाक

train-fire
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक ट्रेन रायवाला से देहरादून जा रही थी. तभी कांसरो स्टेशन के पास यह हादसा हो गया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस हादसे में कोई हताहत होने की जानकारी नहीं है.


कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आता है. सूचना के अनुसार कोच को अलग कर लिया गया है. ट्रेन के कोच C-5  में आग लगी है. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया है.  डोईवाला जंगल के पास आग लगी है. ट्रेन का यह कोच हरिद्वार में ही खाली होता है. कोच में कोई मौजूद था या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.

घटना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर कांसरो रेंज के रेंजर और उनकी टीम मौजूद है. मौके पर जाकर बचाव कार्य किया जा रहा है. आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया गया है. इस हादसे के कारण ट्रेन लेट हो गई है.

बता दें कि ये एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे निकलती है. एक्सप्रेस दोपहर 12 बजे के आसपास हरिद्वार पहुंची थी. तभी हादसे का शिकार हो गई. टेक्निकल टीम बोगी को ट्रेन से अलग किया, लेकिन बोगी जलकर खाक हो गई थी. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version