April 3, 2025

सांसद के ड्राइवर की दबंगई! कार की बोनट पर युवक को लटकाया, फिर 3KM तक राजधानी की सड़कों पर दौड़ाई गाड़ी; Video

man-dragged-on-bonnet-1682913658

नईदिल्ली। दिल्ली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक ड्राइवर ने एक शख्स को कार के बोनट पर लटकाकर करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा. घटना दिल्ली के सनलाइट इलाके की है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के नवादा से एमपी चंदन सिंह का ड्राइवर है. वहीं, घटना की जानकारी सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घटना रविवार रात की है. कार रात को करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी. इसी बीच, कार की बोनट पर एक शख्स लटका हुआ दिखाई दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, पीड़ित शख्स का नाम चेतन है. वह भी एक कैब ड्राइवर है. उसके अनुसार जब वह एक यात्री को ड्राप कर अपनी गाड़ी से वापस लौट रहा था, तभी एक कार आई और पीछे से दो-तीन बार टक्कर मार दी. उसे अहसास हुआ तो वह अपनी गाड़ी से बाहर निकल गया. तभी आरोपी चालक ने अपनी कार को आगे बढ़ा दी. इस बीच, वह कार की बोनट पर लटका रहा. वह बार-बार गाड़ी रोकने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी चालक नहीं माना और कार चला दिया.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub