December 24, 2024

हजारों फीट ऊपर हवाई जहाज के अंदर ही बीड़ी पीने लगे चचा, जमीन पर आते ही हुए गिरफ्तार

plan me bidi

बेंगलुरु। बीते कुछ महीनों से हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा उत्पन्न अनुचित व्यवहार के कई मामले देखने को मिले हैं. इस बीच एक और नया मामला सुर्खियों में छाह गया है. दरअसल, अकासा एयर (Akasa Air) की अहमदाबाद-बेंगलुरु फ्लाइट में उड़ान भरने वाले 56 वर्षीय एक व्यक्ति को बीते दिन यानी 16 मई को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. व्यक्ति पर आरोप है कि उसने विमान में बीड़ी पीकर साथी यात्रियों की जान जोखिम में डाली.

मामले में आरोपी की पहचान राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन निवासी एम प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. प्रवीण को विमान में बीड़ी पीने के आरोप में बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ पर प्रवीण ने बताया कि वह स्वरोजगार करता है और पहली बार विमान से यात्रा कर रहा था. कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नियमित रूप से ट्रेन से यात्रा करता है और शौचालय के अंदर धूम्रपान करता है. यही सोचकर उसने विमान में भी ऐसा करा और बाथरूम के अंदर बीड़ी पीने लगा.

इस संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, सुरक्षा तलाशी के दौरान सिगरेट का पता नहीं लगाना एक गंभीर चूक है. उन्होंने कहा, सिगरेट आसानी से पता चल जाती है. इस तरह की घटना के लिए एकमात्र स्पष्टीकरण तलाशी में विफलता है. वहीं एक जांच अधिकारी ने कहा, कुमार जो पहली बार उड़ान भर रहे थे, उन्होनें दावा किया कि उन्हें धूम्रपान निषेध नियम की जानकारी नहीं थी.

बता दें कुमार अकासा विमान क्यू से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे थे, इस दौरान चालक दल के सदस्यों ने उन्हें शौचालय के अंदर धूम्रपान करते हुए पकड़ लिया. दोपहर करीब 1.10 बजे बेंगलुरु में उतरने पर एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर विजय थुलुरु ने कुमार के खिलाफ केआईए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक बार गिरफ्तार होने के बाद, आरोपी को कम से कम एक सप्ताह न्यायिक हिरासत में बिताना होता है.

error: Content is protected !!