January 9, 2025

सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत

acci

बेंगलुरु।  केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुआ है. हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक (पीए) की मृत्यु हो गई है. 


गंभीर रूप से घायल हुए मंत्री श्रीपद येसो नाइक समेत कुल 4 लोगों को अंकोला तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद श्रीपद नाइक को गोवा के बम्बोली अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अपनी पत्नी के साथ यलोकपुर से उत्तरकन्नड़ जिला के गोकर्ण की यात्रा कर रहे थे.हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए हैं. अंकोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

error: Content is protected !!