December 22, 2024

अनोखा-विरोध : क्रिकेट में ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड के लिए खिलाड़ी को दिया गया ‘5 लीटर पेट्रोल’ का कीमती पुरस्कार

virodh

भोपाल ।  देश में बढती महंगाई ने आम जनता की परेशानी बढ़ा रखी है. लगातार पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में इजाफा हो रहा है. तेल की बढती कीमतों को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हुई है. केंद्र पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष हमलावर रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों का अनोखे अंदाज में विरोध किया गया है दरअसल यहां क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल का पुरस्कार दिया गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में क्रिकेट मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को पुरस्कार के तौर पर कीमती पुरस्कार के तौर पर 5 लीटर पेट्रोल दिया गया है. सबसे खास बात यह रही कि आयोजकों ने कोई ट्रॉफी या नगद इनाम राशी भी नहीं दी है. रविवार को भोपाल में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल हुआ था. इस दौरान सलाउद्दीन अब्बासी को मैन ऑफ द मैच चुना गया है, जिन्हें 5 लीटर पेट्रोल दिया गया.

ज्ञात हो मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार को फाइनल मुकाबला सनराइज़र्स 11 और शगीर तारिक 11 नाम की दो स्थानीय क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया था. जिसमें सनराइज़र्स 11 ने जीत दर्ज की थी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जब वह स्टेज पर जाएंगे तो उन्हें पुरस्कार के तौर पर क्या मिलेगा. लेकिन जैसे ही वह गए उन्हें पुरस्कार में ‘5 लीटर पेट्रोल’ से भरा हुआ कैन आयोजकों की तरफ से दिया गया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version