April 13, 2025

VIDEO : बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़

badrinath-dham-16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बद्रीनाथ धाम। बर्फबारी के बीच चार धामों में से एक भगवान बद्रीनाथ धाम का कपाट खुल गया है। इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सेना के बैंड ने कपाट खुलने के मौके पर सलामी दी।

15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया
वहीं बद्रीनाथ मंदिर के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया है। मुख्य मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले बर्फबारी शुरू हो गई है।

सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुले कपाट
वैदिक मंत्रोचारण के बीच सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्दालु पहुंचे। बद्रीनाथ कपाट खुलने के साथ ही यात्रा पड़ावों और अन्य जगहों पर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version