November 28, 2024

VIDEO : खिलौना समझ किंग कोबरा को पकड़ने दौड़ा बच्चा, बाल-बाल बचा

कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश करता बच्चा (Photo Credits: Being Belgaumite YouTube)

बेलगाम। आमतौर पर इंसान सांपों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, इसलिए अगर गलती से कभी किसी सांप से सामना हो भी जाए तो उससे बच निकलने का रास्ता ढूंढते हैं।  खासकर, दुनिया के सबसे जहरीले सांप (Venomous Snake) कहे जाने वाले किंग कोबरा  (King Cobra) के नाम से ही कई लोग सहम जाते हैं।  हालांकि कई ऐसे जांबाज भी हैं, जिन्हें सांपों से बिल्कुल भी डर नहीं लगता और वो बिना डरे सांपों को पकड़ भी लेते हैं। 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा किंग कोबरा की पूंछ पकड़ने की कोशिश करता दिख रहा है।  घटना कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgaum) स्थित कांगराली (Kangrali) के बुद्रुक गांव (Budruk village) की है।  वीडियो में सांप के पास जाते बच्चे को देख उसके पिता को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है और ऐसा लगता है जैसे वो अपने बच्चे की ओर भाग रहा है। 


कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे बच्चे (Little boy tries to catch King Cobra) का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिसे देख लोग ऐसे खुले मैदान में माता-पिता को उनके बच्चों के साथ सावधान रहने के लिए कह रहे हैं।  वीडियो की शुरुआत पिता के पीछे चल रहे बच्चे से होती है, बच्चा अपने पिता के पीछे-पीछे चलते हैं, लेकिन कुछ देखने के लिए बीच में रूक जाता है।  अपने हाथों में कुछ थामे हुए बच्चा आगे बढ़ता है।  अचानक थोड़ी देर बाद उसे किंग कोबरा दिखाई देता है और बच्चा उसकी तरफ जाने लगता है।  कोबरा के पास पहुंचकर बच्चा उसकी पूंछ पकड़ लेता है। 


अपने लाड़ले को सांप की पूंछ पकड़ते देख जैसे पिता के हलक में जान अटक जाती है और वो चिल्लाता हुआ अपने बच्चे की ओर भागने लगता है।  हालांकि इस दौरान बच्चा बाल-बाल बच जाता है और बाद में किंग कोबरा बच्चे से दूर जाता हुआ दिखाई देता है।  इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने माता-पिता से बच्चों को ऐसी जगह अकेले न चलने देने की अपील की है।  गौरतलब है कि किंग कोबरा दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाते हैं और इन्हें दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप माना जाता है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version