April 14, 2025

भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प, बॉलीवुड सितारों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

amit-akshay-oth
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई।  बॉलीवुड सितारों ने भारत और चीन की सीमा पर बीते दिन हुई हिंसक झड़प और उसमें शिकार हुए भारत के 20 वीर नौजवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 


पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में हुए इस फेस-ऑफ में शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए ऋतिक रोशन लिखते हैं, ‘लद्दाख में जो जानें हमने गंवाई है और जो अशांति हम झेल रहे हैं उसके बारे में जानकर दिल भर गया है. जमीन पर हमारा डिफेंस मजबूत अड़े रहना चाहिए. फर्ज के लिए शहीद होने वालों को मेरा सलाम. परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं. शहीदों की आत्मा को शांति मिले.’ 


अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी… उन्होंने हमारे देश को बचाते, हमे सुरक्षित रखते हुए अपनी जान दी है. भारतीय आर्मी के जवानों और ऑफिसर्स को सैल्यूट.. जय हिंद..’


अक्षय कुमार ने गलवान वैली में शहीद हुए तीन भारतीय जवानों की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनहें शेयर करते हुए लिखा, ‘बहादुरों के निधन से बहुत दुख पहुंचा #गलवानवैली. देश की सेवा के लिए हम हमेशा इनके कर्जदार रहेंगे. इनके परिवारों को मेरी दिल से संवेदनाएं.’ 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version