January 12, 2025

धमतरी : नवोदय विद्यालय के 11 छात्र कोरोना संक्रमित

dmt-navoday

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कुरूद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना की एंट्री से स्कूल में हड़कंप मच गया है. स्कूल में कोरोना जांच के दौरान 11 छात्र संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी संक्रमित छात्रों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही स्कूल को तीन दिन के लिए बंद भी कर दिया गया है। 

कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल 15 फरवरी से खुल गए. स्कूल खुलने के 1 हफ्ते बाद से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप की स्थिति है. पहले राजनांदगांव के एक निजी स्कूल में 2 छात्र और 9 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिर सूरजपुर के प्रतापपुर के सरकारी स्कूल में 2 छात्र कोरोना संक्रमित मिले. उसके बाद यह सिलसिला अंबिकापुर तक जा पहुंचा. वहां भी सैनिक स्कूल में 8 कोरोना के केस सामने आए. वहीं अब धमतरी के नवोदय विद्यालय में भी 11 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

error: Content is protected !!