December 24, 2024

रायपुर में 240 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त, डीईओ ने की बड़ी कार्यवाई

raipur1549018969806

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के रायपुर में 240 निजी स्कूलों की मान्यता 2021 -22 के लिए ख़त्म कर दी गई हैं। रायपुर डीईओ जीआर चंद्राकर ने इसके आदेश जारी भी कर दिए हैं। इस बड़ी कार्यवाई से निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप व्याप्त हैं। 

बताया जा रहा हैं क़ि अशासकीय विद्यालय फ़ीस विनयमन अधिनियम 2020 के तहत नियमों का पालन नहीं करने पर यह कार्यवाई की गई हैं। इस शिक्षा सत्र के समाप्ति उपरांत समस्त दस्तावेज़ बीईओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश जारी किया गया हैं। 

https://www.facebook.com/janrapatcg/photos/a.1128182347192002/5553779984632194/

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!