रायपुर में RTE की 8 हजार सीट, आवेदन आए महज़ 10 हजार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरटीई के तहत बच्चों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से बंद हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दो दिन का समय और दिया था, जिसमें 10 जुलाई को आवेदन की अंतिम तारीख थी। इसके लिए रायपुर में RTE के तहत तकरीबन 8 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। कोविड-19 के कारण इस बार आवेदन लेने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए थे। इसके बावजूद अपेक्षा के अनुसार आवेदन नहीं आ पाए हैं.
रायपुर डीईओ जीआर चंद्राकर ने बताया कि इस बार कई बदलाव किए गए थे। जिले में सभी आवेदन Online लिए गए, ताकि किसी भी परिजन को घरों से बाहर निकलना न पड़े। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, लेकिन इसके बाद भी अपेक्षा के अनुसार आवेदन नहीं आए हैं।
डीईओ ने बताया हमारे पास तकरीबन 8000 सीटें हैं। इस बार आवेदन केवल 10 हजार आए हैं, जो हर बार की तुलना में बेहद ही कम हैं।
जीआर चंद्राकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से सहूलियत दी गई थी, उसको देखकर लग रहा था कि इस बार आवेदनों की संख्या अधिक होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
RTE के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के बच्चे अच्छे निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए मान्य होते हैं। इसके साथ ही स्कूल में लगने वाले सभी तरह के खर्चोें की जिम्मेदारी सरकार की होती है। इसका भुगतान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से किया जाता है, लेकिन इस बार उम्मीद से कम फॉर्म आए हैं। बहरहाल RTE में पालकों ने रूचि क्यों नहीं दिखाई यह भी सोचने वाली बात हैं।