November 29, 2024

BEO के खिलाफ कार्रवाई की मांग : 22 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार सहित विभिन्न आरोपों से घिरे अम्बागढ़ चौंकी बीईओ अर्जुन राम देवांगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाएं 22 फरवरी से सड़क पर आएंगे।

बीईओ के खिलाफ फेडरेशन का आंदोलन 8 फरवरी से प्रस्तावित था लेकिन संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी व विधायक छन्नी चंदू साहू के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया था। महिला शिक्षकों की शिकायत है कि बीईओ देवांगन का अपने महिला सहकर्मियों एवं महिला शिक्षकों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि वे बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 22 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल व भूख हड़ताल पर जा रहे हैं।

डीईओ ने बीईओ के खिलाफ जांच के लिए जांच कमेटी में ब्लाक के ही तीन वरिष्ठ प्राचार्यों को शामिल किया गया था। जांच टीम को लेकर भी सवाल उठे थे। जांच टीम ने पखवाड़े भर के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट डीईओ को सौंप दी है। लेकिन अब तक इस रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ है। जिससे शिक्षक आक्रोशित हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version