November 16, 2024

CG : स्कूल बस में लगी आग, वैन बिजली खम्भे से टकराई, 7 बच्चे घायल; 30 से ज्यादा बच्चे बाल-बाल बचे…

छत्तीसगढ़ में शनिवार को दो अलग-अलग जिलों में स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हुआ. एक जगह स्कूल बस में आग लग गई, जबकि दूसरी जगह स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकरा गई.

कवर्धा । छत्तीसगढ़ में भी स्कूली बच्चों को लेकर सड़कों पर दौड़ने वाली वाहनें सुरक्षित नहीं हैं। सूबे कवर्धा में आज स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया। स्कूल बस में आग लग गयी। उधर कोरबा में स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है। हालांकि हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा स्कूली बच्चे सवार थे। जानकारी के मुताबिक ये बस अशोका पब्ल्कि स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक स्कूली बस में सवार होकर बच्चे वार्षिक उत्सव में भाग लेने जा रहे थे।

इस दौरान कवर्धा टॉकीज के पास बस में आग लग गई। वायर फाल्ट में शार्ट सर्किट के चलते ये आग लगी। हालांकि समय रहते आग को बुझा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे हैं। वहीं सूचना पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।

कोरबा में स्कूल बस बिजली खंभे से टकरायी
कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में 7 स्कूली बच्चों के घायल होने की खबर है। घटना में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि स्कूल वैन चला रहा लड़का नाबालिग है। गाड़ी चलाने के दौरान ही वो मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। दीपका के सेंट थामस पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे बिजली खम्भे में जा टकराई और हादसे के बाद हड़कंप मच गया।घटना दीपका थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरायी। घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया।

error: Content is protected !!