December 24, 2024

छग : दो महिला शिक्षकों ने बढ़ाया मान, मिला एएमपी एजुकेशन अवार्ड

teachers

रायपुर। छत्तीसगढ़ से दो शिक्षकों को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) एजुकेशन अवार्ड से नवाजा गया है. दोनों ही शिक्षक महिलाएं हैं. इसमें डॉ राबिया परवीन सिद्दीकी और मदीहा खान शामिल हैं. 

एएमपी एजुकेशन अवार्ड से नवाजी गईं डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी वर्तमान में पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एसोसिएशन प्रोफेसर हैं. 1998 में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस करने के बाद वर्ष 2002 में पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से पेथौलॉजी में एमडी किया. बतौर डॉक्टर अलग-अलग मोर्चों पर जिम्मा संभाल चुकीं डॉ. सिद्दीकी कोविड का संक्रमण फैलने के बाद से माना स्थित कोविड अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.वहीं मदीहा खान शिक्षिका के तौर पर लंबा अनुभव है. होली क्रास स्कूल से लेकर आई वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य तक का काम संभाल चुकी हैं. उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें एएमपी एजुकेशन अवार्ड से नवाजा गया है. 

error: Content is protected !!