December 23, 2024

सरकारी स्कूल के भी बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, सप्ताह भर के लिए स्कूल बंद

1595365997_schiil

सूरजपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ में स्कूल खुले मात्र 3 दिन हुए हैं लेकिन जिस प्रकार राजनांदगांव के बाद अब सूरजपुर से भी कोरोना संक्रमण की ख़बरें आ रही हैं वह हैरान करने वाली हैं। संक्रमण की ख़बरों ने शिक्षकों और बच्चों के पालकों के मन में यह डर बैठा दिया है कि कहीं ऑफलाइन स्टडी के चक्कर में लेने के देने तो नहीं पड़ जाएंगे।

सूबे के सूरजपुर जिले के स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंछीडांड में स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा कोविड-19 का टेस्ट किया गया जिसमें कक्षा दसवीं के 2 विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और इसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया साथ ही स्थिति को देखते हुए अन्य छात्रों को भी एहतियात के तौर पर 1 सप्ताह के लिए शाला न आने को कहा गया है।

इसी के साथ शिक्षकों की उपस्थिति को भी स्थगित किया गया है और प्रिंसिपल के द्वारा इसकी सूचना तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है लेकिन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शिक्षकों और साथ में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों के मन में दहशत पैदा हो गया है कि कहीं वह भी तो इसके प्रभाव में नहीं आ गए हैं ।

इधर राजधानी के भी कुछ स्कूलों में बच्चों को सर्दी बुखार की शिकायत हैं। जो स्कूल नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि   हजारों की संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जहां अब भी कोई टेस्ट हो ही नहीं रहा और ऐसे में यदि कोरोना व्यापक तौर पर फैलता है तो फिर स्थिति भयावह हो सकती है। इसलिए एहतियात बरतते हुए तापमान मापने के साथ साथ रोजाना सेनेटाइजेशन की व्यवस्था जरुरी हैं। 

error: Content is protected !!