आदर्श पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव “मुस्कान” का आयोजन
रायपुर। आदर्श पब्लिक स्कूल सुंदर नगर की ओर से वार्षिक उत्सव,”मुस्कान” का आयोजन रविवार की संध्या किया गया; सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसे प्रेयांश, वैभवी, मनवीथ,ईशांत, मोनिका, आवया और खनक ने प्रस्तुत किया फिर प्रेयांश, वैभवी और पीयूष ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
सुन्दर गीत-नृत्य हालीडे ने सबका मन मोह लिया जिसमें गर्व,नायशा,अवनी भाविका, भार्गवी, भाविका, लक्ष अविनाश, प्रियल, आद्या, विधान, साक्षी, पलक, कनिष्क, अभ्युदय और काव्या ने भागीदारी की थी। कार्यक्रम के बीच बीच में पोयम प्रजेंटेशन भी किया गया जिसमें भार्गवी, अवनी, आद्या और लक्ष के अलावा प्रियल, अविशा, पलक साक्षी आदि शामिल थे।”सपने रे” नाम के प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी जिसमें गावेश, निखिल, वेदांत, भावेश, स्वराज और वेदान्श शामिल हुए थे।
बारिश आई छम छम, इधर चला मैं उधर चला , मराठी डांस थीम सांग, महुवा दरें, होरे-होरे चटक मटक, भूल भुलैया, ऐ वतन , गोन सांग और लहरा लो जैसे कार्यक्रम प्रमुख रुप से सराहे गए। आव्या उपाध्याय ने स्पीच भी प्रस्तुत किया। अन्य बच्चों में सत्यम, खनक, दर्शिल, वान्या, निखिल, स्वराज, वेदांत, विधि, असरानी, वैभवी, मोनिषा, नायरा, प्रेयांश, पिय, आयुश, वात्सल्य, पूरवानशिंका, प्रनव, वैभवी, तान्या, विद्या, अक्षया, सवेरा, मनविथ, ईशांत के प्रस्तुति भी सराहनीय रहे।
अतिथि कलाकार के रूप में अमित रघुवंशी ने किशोर कुमार के अलग अलग गानों की मेलोडी प्रस्तुत की, इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिकाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई थी जिनमें आरती मेम, विनीता मेम, रश्मि मेम, स्नेहा मेम, भूमिका मेम और गीता मेम प्रमुख थे। पूरे कार्यक्रम का रंगारंग संचालन आरती रहमतकर ने किया। कार्यक्रम के आखिर में प्राचार्य नयना बोधनकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।