April 19, 2024

स्कूलों में कोरोना से सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश : DPI ने कलेक्टर व DEO को जारी किया पत्र

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी कलेक्टरों व डीईओ को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ।

गौरतलब हैं कि स्कूलों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही हैं। बच्चे ग्रुप में वह भी बगैर मास्क के मैदानों में नज़र आ रहे हैं।  वहीँ स्कूल पूर्ण रूप से सेनेटाईज भी नहीं हुए हैं। न सिर्फ शिक्षक बल्कि प्राचार्य और कार्यालयीन स्टाफ भी बगैर मास्क स्कूलों में नज़र आ रहे हैं। इसको शासन प्रशासन ने गंभीरता से लिया हैं। 

डीपीआई ने अपने आदेश में कहा है कि जिन छात्रों व शिक्षकों को सर्दी, खांसी व बुखार आदि हो उन्हें स्कूल में प्रवेश ना दिया जाये। साथ ही संक्रमित मिले छात्र व शिक्षकों के इलाकों को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाये।

error: Content is protected !!