October 18, 2024

UGC Net Result 2024 : यूजीसी नेट का स्कोर कार्ड जारी, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं चेक

नईदिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा जून में आयोजित हुई थी.

यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले दो माह से रिजलट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए स्कोर कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है. रिजल्ट को इस लिंक पर जाकर सीधे डाउनलोड किया जा सकता है. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का यूज करना होगा.

शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था मामला
यूजीसी नेट स्कोर कार्ड के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले दिनों ही ये मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंचा था. नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया ने एक पत्र लिखकर नतीजों में हो रही देरी की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था. इसके बाद मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही नतीजों को जारी किया जाएगा.

पहले 18 अक्टूबर को आना था रिजल्ट
एनटीए की ओर से रिजल्ट में हो रही देरी पर अभ्यर्थी लगातार सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे थे. दरअसल दो माह से अधिक समय तक स्कोर कार्ड जारी न होने के चलते अभ्यर्थी अनिश्चितताओं से घिरे थे. इसीलिए लगातार मांग की जा रही थी कि रिजल्ट जारी करने की मांग की जा रही थी. इसके बाद एनटीए की ओर से 18 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया था, लेकिन स्कारे कार्ड 24 घंटे पहले ही जारी कर दिया गया.

अब NET दिसंबर का नोटिफिकेशन होगा जारी
अब यूजीसी नेट दिसंबर की तैयारियां शुरू हो गई हैं, नेट जून का रिजल्ट जारी होने के बाद अब दिसंबर का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसका नोटिफिकेशन एनटीए की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version