December 28, 2024

पहली ही कोश‍िश में ऐसे बनें IAS अध‍िकारी, परीक्षा में पूछे जाएंगे कैसे सवाल, कौन सी क‍िताब होगी मददगार

81367-shreyas-kamat
 देश के सबसे मुश्‍कि‍ल परीक्षाओं में से एक यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के सामने यह सवाल हमेशा रहता है क‍ि वह कैसी तैयारी करें कि पहली बार में ही आईएएस परीक्षा क्रैक कर लें. ऑल इंडिया रैंक-4 पाने वाले राजस्‍थान के श्रेयांश कामत के अनुसार अगर आपकी स्‍ट्रैटजी सही है तो आप पहली बार में ही यह परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. यहां आप जानेंगे कि यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा से लेकर इंटरव्‍यू तक आपको कैसे तैयारी करनी है और क‍िन क‍िताबों से पढ़कर आप UPSC IAS स‍िव‍िल सेवा परीक्षा पहली बार में पास कर सकते हैं.

पढ़ाई और पर‍िवार:
श्रेयांश के घर में माता-पिता हैं, एक छोटी बहन और दादा-दादी हैं. श्रेयांश के पिता मार्बल कनेक्‍ट फैक्‍ट्री देखते हैं और उनके दादा सा डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिसर थे. मां और दादी हाउस वाइफ हैं जबकि बहन अब आईएएस की तैयारी कर रही है.

श्रेयांश की स्‍कूलिंग राजस्‍थान के किशनगढ़ से हुई. बाद में 9वीं और 10वीं कक्षा के लिये इनका दाखिला अजमेर में करा दिया गया. इसके बाद उन्‍होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कोटा से की. IIT बांबे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. इसके बाद श्रेयांश ने दो साल किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की.

IAS की तैयारी के लिये नहीं थे तैयार:
श्रेयांश कहते हैं कि आईएएस की तैयारी का ख्‍याल काफी बाद में आया. उनके दादा जी कहते थे कि तुम्‍हें आईएएस की तैयारी करनी चाहिए, लेकिन श्रेयांश का रुझान प्राइवेट जॉब्‍स और बिजनेस की ओर था. लेकिन जॉब करते हुए श्रेयांश को ऐसा लगा कि उन्‍हें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे वह समाज को अपना कंट्रिब्‍यूशन दे सकें और ये एक सही तरीका है.

राहुल द्रविड़ रहे रोल मॉडल:राहुल द्रविड़ ने हर भूमिका में अपना बेस्‍ट दिया है. चाहे वह बैट्स के रोल में हों या विकेट कीपिंग के रोल में. उन्‍होंने जितनी सहजता से कैप्‍टेंसी संभाली, उतनी आसानी से कोच की जिम्‍मेदारी भी निभाई. राहुल द्रविड़ से यह सीखने को मिला कि आप चाहे जिस भी रोल में हों, आप अपना बेस्‍ट दे सकते हैं.

जॉब छोड़कर आईएएस की तैयारी कितनी मुश्किल:

जॉब से हमें फाइनेंशियल सपोर्ट मिलती है, इसलिये नौकरी छोड़ने का फैसला इतनी जल्‍दी लेना आसान नहीं होता. श्रेयांश के लिये भी नहीं था. श्रेयांश ने पहले किताबें मंगाई और खुद का आकलन किया कि वह तैयारी कर सकते हैं या नहीं. फैसला लेने में श्रेयांश ने एक साल का वक्‍त लिया.
IAS की तैयारी के लिये क्‍या है सबसे ज्‍यादा जरूरी:
श्रेयांश के अनुसार आईएएस परीक्षा क्रैक करने के लिये सबसे ज्‍यादा जरूरी है डेली डेडिकेशन. अगर रोजाना आप दो पेज पढ़ते हैं और उसे याद रख पाते हैं तो यह सबसे ज्‍यादा जरूरी है. एक कड़ी दूसरी कड़ी से जुड़ती है और आपकी तैयारी पक्‍की होती चली जाती है.

IAS प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे की:
प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये अपने रिसोर्स पहले तय कर लें. खुद को बार बार कंफ्यूज ना करें. एक ही रिसोर्स से तैयारी करें. मॉक टेस्‍ट की अीम भूमिका है. मॉक टेस्‍ट जितनी ज्‍यादा देंगे, उसके अनालिसिस से ज्‍यादा से ज्‍यादा सीखने को मिलेगा.

IAS Mains की तैयारी के लिये स्‍ट्रैटजी:
श्रेयांश के अनुसार हर उत्‍तर को लिखने के लिये उम्‍मीदवारों के पास 200 से 400 शब्‍द का ही विकल्‍प होता है. इसलिये आपके पास इतना कंटेंट होना चाहिए कि आप किसी टॉपिक पर खुद को व्‍यक्‍त कर सकें. ऑनलाइन ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं, जहां आपको हर दिन पांच सवाल दिए जाते हैं, जिससे आप तैयारी कर सकते हैं. आईएएस बाबा उनमें से एक है. रिवीजन के साथ प्रैक्‍ट‍िस पर फोकस होना चाहिए.

IAS Mains में आंसर राइटिंग की तैयारी:
इसके लिये पढ़ना जरूरी है, ताकि आप घटनाओं के बारे में जान सकें. जितने शब्‍द लिखने होते हैं, उसमें कोशिश करें कि प्रश्‍न के सभी पहलुओं का उत्‍तर दें. ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रैक्‍ट‍िस करना ही काम आता है. खासतौर से टेस्‍ट सीरीज बनाएं. इससे काफी मदद मिलेगी. शब्‍द ज्ञान बढ़ाएं, ताकि दमदार उत्‍तर लिख सकें.

IAS इंटरव्‍यू की तैयारी:
आत्‍म मंथन करें. कॉलेज या स्‍कूल में जो वैल्‍यू आपने सीखे हैं, वो इंटरव्‍यू में काम आता है. DAF से जुड़े सवाल होते हैं. इसके अलावा जिस क्षेत्र या राज्‍य में रहते हैं, उसकी तैयारी पूरी होनी चाहिए. इंटरव्‍यू में आपके जीवन के विभिन्‍न पहलुओं से जुड़े सवाल हो सकते हैं और कुछ ऐसे भी जिसके बारे में आपने सोचा न हो. श्रेयांश से सबसे पहला सवाल यह पूछा गया था कि क्‍या आपको लगता है कि आधे घंटे के इस इंटरव्‍यू में हम आपका भविष्‍य तय कर सकते हैं. इस पर श्रेयांश ने कहा था कि बिल्‍कुल हो सकता है. आप सभी बहुत ही अनुभवी हैं और अब तक आपने बहुत सारे कैंडिडेट्स के साथ डील किया है, इसलिये आप बेहतर फैसला ले सकते हैं.

श्रेयांश से अगला प्रश्‍न पूछा गया कि आपका दोस्‍त अगर किसी टेररिस्‍ट ग्रुप से जुड़ा है और आपको यह मालूम हो जाता है तो आप क्‍या करेंगे. श्रेयांश के अनुसार ये सभी सवाल दरअसल, आपकी जानकारी को जांचने के लिये नहीं, बल्‍क‍ि यह देखने के लिये पूछे जाते हैं कि आप किसी विपरीत परिस्‍थ‍िति में कैसे फैसले लेते हैं.

IAS Exam के लिये महत्‍वपूर्ण किताबें:

श्रेयांश के अनुसार उनके सीनियर्स ने इसमें उनकी काफी मदद की. कुछ किताबें जैसे कि लक्ष्‍मीकांत, शंकर आईएएस की बुकलेट, एनसीईआरटी की किताबें काफी मददगार रहीं.
error: Content is protected !!