December 23, 2024

एक्टर संदीप ने की आत्महत्या : ‘एमएस धोनी’ फिल्म में SSR के साथ किया था काम, FB पर लिखा सुसाइड नोट

Actor-Sandeep-Nahar

मुंबई।  बॉलीवुड से एक बार फिर बुरी खबर आई है. बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि नाहर ने मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने आवास में उन्होंने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. संदीप नाहर एमएस धोनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा वे केसरी जैसी फिल्मों सहित कई टीवी शो काम कर चुके हैं. एक्टर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बेहद दुखद पोस्ट लिखकर खुद को मौत के हवाले कर दिया है. सुसाइड नोट के मुताबिक संदीप अपनी पत्नी और जिंदगी की अन्य चीजों से परेशान थे,

एक्टर ने फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट किया है. एक्टर ने एक दिल को सहमा देने वाला वीडियो भी पोस्ट किया है. एक्टर ने निधन से पहले लिखा कि अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. जीवन में कई सुख दुख देखें हैं हर प्रॉब्लम को भी फेस किया लेकिन आज मैं जिस ट्रोमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाशत के बाहर , मुझे पता है कि सुसाइड करना कायरता है, मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो. एक्टर ने लिखा सुसाइड नोट:

https://www.facebook.com/sandeep.nahar.796/videos/3898541740202441

उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी हाइपर नेचर की है और उसकी पर्सनालिटी और मेरी अलग है, जो बिल्कुल भी मैच नहीं होती है. मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उसकी मां वुनू शर्मा जिन्होंने ना समझा ना समझने की कोशिश की. संदीप में सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे जाने के बाद इसको कोई कुछ ना कहे,क्योंकि इसको कभी अपनी गलती का अहसास नहीं होगा.’

संदीप की मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. क्यों कि सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी पत्नी को उनकी परेशानी की वजह बताया है इसलिए पुलिस उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी. संदीप के घर वालों दोस्तों आदि से मामले में पूछताछ की जाएगी.

error: Content is protected !!