December 4, 2024

अमिताभ बच्चन,धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर बम ब्लास्ट की धमकी, नागपुर पुलिस को आया फोन

Mumbai-Police

मुंबई। महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस (Nagpur Police) को एक ऐसा कॉल आया कि सभी की पैरों तले जमीन खिसक गई. फोन कॉल पर अनजान शख्स ने मुंबई के बड़े सेलेब्रिटीज के घर पर बम और मुंबई में आतंकी हमले की बात कही. अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दावा किया कि बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के आवास के पास बम लगाए गए हैं

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलर ने ये भी दावा किया कि मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया में धमाका होगा. इसके अलावा कॉलर ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन के घर और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के घर भी धमाका होगा. कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है. जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस कॉलर का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.

नागपुर पुलिस ने अज्ञात कॉल के बारे में मुंबई पुलिस को अलर्ट किया, जिसके बाद बम स्क्वॉड की टीमें सभी जगहों पर तलाशी ले रही हैं. फोन करने वाले ने यह भी दावा किया कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग मुंबई के दादर पहुंचे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version