November 23, 2024

CG : ‘गांव के जीरो, शहर मा हीरो’; युवाओं की खास पसंद के साथ शानदार दूसरे सप्ताह में प्रवेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव में जीरो शहर मा हीरो शुक्रवार को दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है खास ग्रामीण क्षेत्रों के लोग फिल्म को देखने के लिए शहर की ओर रुख कर रहे है।

यह फिल्म निर्माता और हीरो मनोज राजपूत के जीवन की वास्तविक कहानी पर आाधरित है जिसमें बताया गया हैं कि स्थितियां खराब होने की वजह से अपनी शिक्षा के लिए वह गांव को छोड़कर शहर की ओर रुख करता हैं। जहां एक छोटे से रोजगार से शुरुआत कर व्यापार की दुनिया में बड़ा नाम बनाता हैं। इस दौरान उनके कार्य में बाहरी लोगों द्वारा विभिन्न तरह से बाधा उत्पन किया जाता है जिसके चलते उन्हें 2 बार जेल तक जाना पड़ा और वहां उन्हें किस प्रकार प्रताडि़त किया गया था, ह सब फिल्म में दिखाया गया।

बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा व महिलाएं शहर की ओर रुख कर रहे है जिस कारण दुर्ग के अप्सरा टॉकीज, के के सेरा सेरा टॉकीज, भिलाई के चंद्रा टॉकिज, भिलाई 3 मुक्ता सिनेमा, दुर्ग के तरूण एल वी मल्टीप्लेक्स, बेमेतरा के रतन सिनेमा घर में दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। मनोज राजपूत के गांव खंजरी दारगांव से काफी संख्या में दर्शका बेमेतरा के रतन सिनेमा घर व दुर्ग के अप्सरा व के सेरा सेरा टॉकीज के अलावा तरूण एल वी मल्टीप्लेक्स पहुंचे हुए थे। यही हाल राजनांदगांव के कृष्णा टॉकिज, डोंगरगढ़ के श्री सिनेमा, धमतरी के देवश्री सिनेमा, रायगढ़ के आर के व ग्रैंड माल, सिटी 36 सिनेमा बिलासपुर, कवर्धा के मां भुवनेश्वरी व स्वरा मल्टीप्लेक्स के अलावा अन्य सिनेमा घरों व मल्टीप्लेक्सों में काफी संख्या में युवा व महिलाएं फिल्म को देखने पहुंच रहे है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!