April 17, 2025

कोरोना का कहर : 40 वर्षों में पहली बार स्थगित हुई ऑस्कर सेरेमनी

oscar
FacebookTwitterWhatsappInstagram

लॉस एंजिल्स।  दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ रहा है।  द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की है कि 28 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है।अब यह समारोह 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित किया जाएगा। 

बता दें कि 40 वर्षों में यह पहली बार है कि समारोह को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है। 

अकादमी अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा कि सदियों से फिल्मों ने मुश्किल समय में लोगों को प्रेरणा और मनोरंजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि आने वाले ऑस्कर और हमारे नए म्यूजियम के खुलने से सिनेमा के माध्यम से दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों को एकजुट होने के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मिल जाएगा.

खबरों के मुताबिक, आखिरी बार 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या के मामले में ऑस्कर 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। 

एकेडमी ने यह भी घोषणा की कि गवर्नर्स अवार्ड्स गाला को भी स्थगित कर दिया गया है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। 

उन्होंने बताया कि अब कोरोना के चलते नियमों में बदलाव किए गए हैं. यह सभी बदलाव हमेशा के लिए नहीं हैं, यह सिर्फ इस साल रिलीज हुई फिल्मों पर लागू होगा। 

इतना ही नहीं एकेडमी ने यह भी बताया कि उसने कुछ कैटेगरीज को भी खत्म किया है. इस तरह से अब कुल कैटेगरी की संख्या घटाकर 23 रह गई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version